CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर.. बजरंग धोरे हनुमानजी मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को आज शीत लहर को देखते हनुमान जी का विशेष श्रंगार रंग बिरंगी रुई से किया गया । मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि बीकानेर में पड़ रही कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच बाबा का आज रुई से श्रृंगार किया गया रुई को भिन्न भिन्न रंगों से रंग कर तैयार किया जाता है
श्री बजरंग धोरा हनुमान जी महाराज का किया गया रूई से विशेष श्रृंगार.....