बीकानेर। विधायिका सिद्धि कुमारी मुक्ता प्रसाद नगर स्थित ग्लैमर ब्यूटी पार्लर पहुंची। पार्लर की संचालिका पायल नागपाल ने गुलदस्ता देकर सिद्धि कुमारी का स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक ने पार्लर की बहुत प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि बीते सालों पूर्व बॉलीवुड फि ल्म 'बादशाहो' की शूटिंग लक्ष्मी निवास होटल में चल रही थी जिसमें अजय देवगन, इलियाना डीकू्रज और विद्युत जेमवाल कलाकार यहां आए हुए थे। जिनके मेकअप का जिम्मा ग्लैमर ब्यूटी पार्लर की संचालिका पायल नागपाल के पास था। सिद्धि कुमारी ने पार्लर का अवलोकन करते हुए पायल नागपाल की बॉलीवुड कलाकारों के साथ मेकअप करते हुए की तस्वीरें देखकर बहुत सराहना की और कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए आप लोगों को कितनी मेहनत करनी पड़ती है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पूर्व मंडल महामंत्री और युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अंकुर नागपाल, वार्ड नंबर 41 पार्षद मजीदन चौहान, वार्ड नंबर 40 पार्षद मांगीलाल बिश्नोई और निर्भय शुक्ला उपस्थित रहे।
विधायिका सिद्धि कुमारी पहुंची मुक्ता प्रसाद स्थित ग्लैमर ब्यूटी पार्लर !