जयपुर, 13 जनवरी (CK NEWS)। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने लोगों से मकर सक्रांति के मौके पर अपील की है कि पतंगबाजी के दौरान वे रेलवे ट्रेक से दूर रहे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार मकर संक्रान्ति पर्व पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल के क्षेत्र में पतंगबाजी की जाती है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकतर क्षेत्रों में विद्युतिकृत रेलखण्ड प्रारम्भ कर दिये गये है। आम लोगों से अनुरोध है कि वे स्वयं अथवा अपने बच्चों को पतंगबाजी के दौरान रेलवे ट्रेक के समीप न आने दे। तेज रफ्तार रेलगाड़ियां किसी भी दिशा से आने पर दुर्घटना के अंदेशा रहता है। साथ ही पतंग की डोर के विद्युतिकृत लाइनों के सम्पर्क में आने से बिजली का झटका भी लग सकता है। कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेल परिसर/रेलवे ट्रेक पर अनाधिकृत प्रवेश करना न केवल खतरनाक है बल्कि दण्डनीय अपराध भी है। रेलवे अधिनियम के अनुसार रेलवे सीमा में अनाधिकृत प्रवेश करने पर 500 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
रेलवे ट्रेक से रहें दूर-पतंगबाजी का मजा लें भरपूर : NWR