राजस्थान एकाउण्टेंट्स एसोसिएशन ने दिया भाटी के नेतृत्व में सीएम के नाम का ज्ञापन





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन जिला शाखा बीकानेर के बैनर तले प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला शाखा द्वारा जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी के नेतृत्व में कलेक्टर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें प्रमुख रुप से एसोसिएशन की सभी मांगों को पूरी किए जाने का निवेदन किया गया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार माली ने बताया कि एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में कनिष्ठ लेखाकार की ग्रेड पे 3600 (लेवल 10) के स्थान पर ग्रेड पे 4200 (लेवल 11) की जावे, साथ ही राज्य सरकार द्वारा सभी संवर्गों की पदौन्नति हेतू अनुभव में शिथिलता प्रदान की जा रही है तो फिर लेखा संवर्ग के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है। अत: लेखा संवर्ग की पदौन्नति हेतू रिक्त पदों पर अनुभव में शिथिलता प्रदान की जावे। कनिष्ठ लेखाकार से सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय पदौन्नति हेतू 2 साल की छूट प्रदान करने, अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग के राज्य सेवा में पदौन्नति के अवसर बढ़ाए जाने हेतू वर्तमान में 50-50 प्रतिशत का कोटा निर्धारित है इसे 80-20 प्रतिशत कराए जाने, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय को राजपत्रित घोषित करने, अधीनस्थ लेखा संवर्ग के पदों का पदनाम परिवर्तन करने की मांग की। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने एवं उचित कार्यवाही के अभाव में आगामी सप्ताह में संगठन की आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में आंदोलन को चरणबद्ध ढंग से तेज करने के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन देने गए शिष्टमण्डल में अशोक कुमार माली, मनीष मेघवाल, लालचंद सोनी, कमल सोलंकी, अजय पुरोहित, गणेश सोलंकी, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश आसोपा, प्रीति सिंह, अनिता व्यास, आकांक्षा शर्मा, धन्नी देवी, रेणु स्वामी, मनीष राजपुरोहित, शिव प्रजापत, इमरान खान, अब्दुल शकुर सिसोदिया, प्रदीप पारिक, दीपक हर्ष, राकेश सारस्वत सहित अनेक लेखाकार्मिक शामिल हुए।