बीएसएफ बीकानेर में मेडीटेशन कैम्प का आयोजन, डीआईजी राठौड़ ने दी जानकारी









सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर, 17 फरवरी। 'हर्टफुलनेस हैदराबाद' द्वारा बीएसएफ बीकानेर परिसर में त्रिदिवसीय मेडीटेशन कैम्प का समापन गुरुवार को हुआ। डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में बीएसएफ के कार्मिक भी तनाव जैसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं व इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा उनको तनाव कम करने का प्रशिक्षण दिया गया है। राठौड़ ने बताया कि अनिल गुप्ता, ओमप्रकाश गोम्बर व वंदना गोम्बर द्वारा बीएसएफकर्मियों को मेडीटेशन के बारे में बताया व प्रशिक्षण दिया गया। बीएसएफ के 250 से अधिक कार्मिकों ने भाग लिया व कार्यक्रम को सफल बनाया।