श्री कृष्ण बलराम मंदिर जगतपुरा जयपुर में श्रील प्रभुपाद आश्रय समारोह






जयपुर , 27 फरवरी | श्री कृष्ण बलराम मंदिर जगतपुरा जयपुर में एक आश्रय समारोह आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए l सभी भक्तों ने दैनिक जीवन में आध्यात्मिक गतिविधियों को जोड़ने का संकल्प लिया, इसी कड़ी में उन्होंने  हरे कृष्ण महामंत्र की निश्चित मात्रा जप करने का भी संकल्प लिया l इस समारोह में उपस्थिति पूरे भारत के विभिन्न हिस्सों से ही नहीं बल्कि विश्व के कई भागों से देखने को मिली | मंदिर के भक्तों के मार्गदर्शन और संस्थापक आचार्य  श्रील प्रभुपाद जी की  प्रेरणा एवं भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद यह सब संभव हो पाया |  मंदिर के अध्यक्ष अमितासना दास जी ने बताया कि हरे कृष्ण मूवमेंट ने जीवन में मूल्यों के असंतुलन के सही करने और दुनिया में वास्तविक एकता और शांति प्राप्त करने के लिए आध्यात्मिक जीवन की तकनीकों में सभी लोगों को शिक्षित एवं सकल्पित करने के लिए  यह कार्यक्रम आयोजित किया | यह एक अवसर है  जहां  लोग  अपने घर पर इन सिद्धांतों का अभ्यास करने का सकल्प करके अपने जीवन में मन की शांति प्राप्त करें और तनाव और चिंता से राहत पा सके |