आजीवन अमर मिथी के योगदान पर पगारिया परिवार का किया सत्कार






बेंगलूरु। श्री मरुधर केसरी केसर गौशाला (बगड़ी नगर) राजस्थान को यहां के स्व. शोभागचंदजी पगारिया के पावन पुण्य स्मृति के अवसर पर आजीवन अमर मिथी का योगदान दिया गया। इस उपलक्ष में श्रीमती कंचनदेवी, विजयकुमार-रेखा, आदित्य, वीर पगारिया आदि परिवार के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान श्री बगड़ी नगर जैन संघ (बैंगलोर) के सदस्यों में चेयरमैन वसंतकुमार रांका, सहचेयरमैन महावीर मुथा, राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमीचंद सिंघवी, प्रांतीय अध्यक्ष उत्तमचंद बांटिया, प्रांतीय महामंत्री सुरेशकुमार मुथा, सहमंत्री महेन्द्र देवड़ा, कोषाध्यक्ष रतनकुमार मुथा, महावीर कातरेला उपस्थित थे।