बीकानेर, 27 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। शिक्षा समुदाय के सामुदायिक विकास और सम्बद्ध महाविद्यालयों से जुड़े विद्यार्थियों की सामाजिक, नैतिक और सर्वांगीण सुरक्षा की सामाजिक मुहिम के साथ सामुदायिक विकास की अवधारणा को गति देते हुए बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय [बीटीयू] सिविलवॉलेट फाउंडेशन की शैक्षणिक नवाचार परियोजना 'सिंबल ऑफ सेफ्टी' का हिस्सा बनने जा रहा हैं। जिसको लेकर बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय एवं सिविलवॉलेट फाउंडेशन के मध्य समझौता करार हुआ है। बीटीयू कुलपति प्रो अम्बरीष शरण विद्यार्थी और फाउंडेशन के सीईओ विक्रम सिंह कविया ने हस्ताक्षर किए और ज्ञापन का आदान प्रदान किया। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इसके लिए डॉ अजीत पुनिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर सिविलवॉलेट फाउंडेशन के सीईओ विक्रम सिंह कविया ने कहा फाउंडेशन युवाओं द्वारा स्थापित नवाचार और स्टार्टअप का अभिन्न हिस्सा है, आधुनिक सूचना क्रांति का उपयोग करते हुए ई.तकनीक की आमजन तक सुलभ पहुँच और इसके उपयोग के साथ हर क्षेत्र, वर्ग, समुदाय को इसके महत्व से परिचित कराते हुए फाउंडेशन राजस्थान प्रदेश की ई.क्रांति के जनकल्याण हेतु अधिकतम प्रचार.प्रसार के दृष्टिकोण के साथ समर्पित और कृतसंकल्पित है, जो कि शैक्षणिक संस्थानों में उच्च मानदंडो का आंकलन कर विद्यर्थियों, अभिभावकों, शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों और आमजन में विश्वास का सिंबल 'सुरक्षा का प्रतीक' जारी करेगा। शिक्षण संस्थानों को इस प्रतीक का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी इस प्रतीक का उपयोग करना संस्थान प्रशासन द्वारा माता.पिता और छात्रों को उनके परिसर में सुरक्षा और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और आश्वासन को प्रकट करेगा। विद्यार्थी की सफलता-असफलता का उसके सुरक्षित रहने के साथ गहरा संबंध है तथा विद्यार्थी की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता उसके जीवन पर गहरा असर डाल सकता है। हम सुरक्षा नीतियों की नियमित अंतराल पर समीक्षा करते हैं तथा इस विषय पर कृत संकल्पित रहते हुए यह आश्वासन भी देते हैं कि समय.समय पर विद्यार्थियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए नवीनतम उपायों प्रयासों को जारी रखेंगे तथा विद्यार्थी विद्यार्थियों को आदर्श सुरक्षित वातावरण की अनुभूति करवाएंगे।
बीटीयू-सिविलवॉलेट फाउंडेशन के मध्य सिंबल ऑफ सेफ्टी के समझौते पर हुए हस्ताक्षर !