नशा तस्करों के खिलाफ ज़ी ब्रांच BSF बीकानेर व रावला पुलिस की बड़ी कार्रवाई





28 हजार से अधिक नशीली गोलियां बरामदगी के साथ कार सहित दो गिरफ्तार


बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। नशे की तस्करी के खिलाफ [बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स] ज़ी ब्रांच BSF बीकानेर व रावला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 28 हजार से अधिक नशीली गोलियां, कार सहित दो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बीएसएफ  डिप्टी कमांडेंट जी ब्रांच के अधिकारी दीपेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में रावला थाना पुलिस व बीएसएफ जवानों ने संयुक्त रुप से यह कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से 28660 नशीली गोलियां बरामद की गई है साथ ही तस्करी में उपयोग में लेने वाली कार को बरामद किया। इस मौके पर बीएसएफ  की तरफ  से इंस्पेक्टर आशीष सिंह, एएसआई राजेंद्र सिंह, आरक्षक रामधन जाट, 114 वाहिनी के निरीक्षक ईश्वर सिंह व पुलिस की तरफ  से जय सिंह, जयपाल, रामकिशन, दुलीचंद मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीएसएफ  पुलिस ने डंडी रोड 3 केपीडी त्रिराया पर नाकाबंदी की। कार में सवार होकर दो आरोपी आते दिखे तो कार को रोककर जांच की गई तो उसमें से दो प्लास्टिक कट्टों में नशे में सेवन करने वाली नशीली गोलियां बरामद की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों व कार को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में आरोपियों ने 12 के पी डी निवासी रिंकू पुत्र राम प्रताप यादव दूसरे आरोपी ने अपना नाम सूरासर तहसील पुगल निवासी शंकर राम पुत्र गोपी राम सांसी बताया। पुलिस की ओर से फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ  दर्ज किए गए मुकदमे की जांच रामसिहपुर थाना प्रभारी सुरजीत सिह को दी गई है। रावला थाना अधिकारी सुरेन्द पचार ने बताया कि आरोपी रिंकु के काफी समय से नशीली दवा के अवैध कारोबार से जुड़े होने की आंशका है।