'भारत माता यात्रा' की शुरुआत 2 अप्रैल को बीकानेर के देशनोक से : चौधरी





बीकानेर, 1 अप्रैल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने शुक्रवार को बीकानेर में कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रही आबादी का समाधान जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर ही किया जा सकता है। इसको लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के जरिए एक जनजागरण अभियान के माध्यम से जन-जन को साथ लेकर कानून बनाने की मांग की जाएगी। इसी संदर्भ में राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में भारत माता यात्रा हिन्दू पंचांग अनुसार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शनिवार को बीकानेर जिले के देशनोक स्थित विश्वविख्यात मां करणी के मंदिर से शुरु की जाएगी। रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित होटल वृंदावन रीजेंसी में पत्रकार सम्मेलन मेें चौधरी ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर संत गणेश महाराज, प्रदेश महामंत्री ललित सिंह तलेरा, कुलभूषण बैराठी, नंदकिशोर सोलंकी, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद गौड़, संभाग प्रवक्ता ओम राजपुरोहित, विजय कोचर, मालचंद सहित अनेक मौजूद थे। चौधरी ने कहा कि तीन महीनों तक प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में भारत माता यात्रा निकालने के बाद जयपुर में जुलाई-2022 में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर बड़ी महारैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं हुआ तो गृहयुद्ध जैसे हालात होंगे। चूंकि संसाधन सीमित है और जनसंख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण अब सरकार के बस की बात नहीं है, जनसंख्या असंतुलन घातक सिद्ध होता जा रहा है, इसलिए जन-जन को टटोलने के लिए 70 जनों की टीम कार्य कर रही है। यदि कानून बना दिया गया तो 100 प्रतिशत इलाज हो जाएगा। वे यह भी बोले कि कानून के लिए समाज के 36 वर्ग, धर्म, समुदाय के लोग एक मंच पर आएं और दो ही बच्चे हों इस पर कार्य हो। यदि ऐसा नहीं हो तो उसकी सरकारी सुविधा समाप्त हो, मत अधिकार खत्म हो जैसे सख्त कानून बनाए जाने चाहिए। ओर तो ओर 10 साल की सजा का भी प्रावधान रखकर पालना करायी जाए। एक प्रश्न के उत्तर में चौधरी ने कहा कि राष्ट्र, सनातन संस्कृति को बचाने के लिए यह जरुरी है। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य होना चाहिए। बिना जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा, भेदभाव के समान रुप से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो।