CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 3 अप्रैल। शहर के जाने-माने उद्योगपति, व्यापारी वेदप्रकाश अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] लघु उद्योग प्रकोष्ठ में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के साथ-साथ सह समन्वयक बीकानेर संभाग मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के राजस्थान प्रदेश संयोजक रघुनाथ नरेड़ी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. सतीश पूनिया की सहमति से किया है। अग्रवाल के अलावा 7 अन्य मनोनयन भी किए गए हैं।
वेदप्रकाश अग्रवाल का भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ में मनोनयन