जैन समाज में तीसरे बच्चे के जन्म को लेकर डॉ कुमारपाल सिसोदिया की विशेष घोषणा






CK NEWS/ Chhotikashi बेंगलूरु। श्री गोड़वाड़ भवन के मुल्लाला महावीर हॉल में आयोजित जनजागृति योजना के प्रथम मीटिंग में ट्रस्ट के महामंत्री डॉ कुमारपाल सिसोदिया की अध्यक्षता में जैन समाज में तीसरे बच्चे के जन्म को लेकर पूरी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों में इस घोषणा से हर्ष उल्लास का माहौल व्याप्त रहा। जैन जागृति योजना के महामंत्री डॉ कुमारपाल ने बताया कि यह योजना 28 नवंबर 2021 के चालू की गई है, उसके 9 महीने बाद जिसको भी तीसरा बच्चा होगा उनको इसका लाभ मिलेगा। यह योजना केवल बेंगलूरु वासियों के लिए है। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम तीसरा बच्चा होने पर डिलीवरी के 15 दिन बाद ₹ पांच लाख से सम्मानित किया जाएगा। उस बच्चे का स्कूल में प्रवेश शुल्क एवं स्कूल फीस का भी खर्च उठाया जाएगा। बच्चे की मेडिकल सुविधा के लिए 15 साल तक का दवाई खर्च मेडिकल क्लेम ₹5 लाख तक का कराया जाएगा। तीसरे बच्चे की मेडिकल सुविधा के लिए उसके घर के आस-पास ही जैन डॉक्टर जांच करेंगे एवं बड़े होने पर उस बच्चे की शादी के लिए श्री गोड़वाड़ भवन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। बच्चा अगर सामान्य परिवार से है तो उस बच्चे के शादी का खर्च भी वहन किया जाएगा। यही नहीं, बच्चे के आध्यात्मिक विकास के लिए दीक्षा लेना चाहता है तो उसका भी खर्च संस्था द्वारा वहन किया जाएगा। बच्चे के शारीरिक विकास के लिए श्री गोड़वाड़ भवन में फ्री में जिम का प्रवेश दिया जाएगा। समाजसेवी अरविंद कोठारी ने बताया कि बच्चे को धार्मिक स्कूल में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा एवं बच्चा अगर नौकरी करना चाहता है तो उसकी भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आगे वह बच्चा अगर बड़ा होकर धर्म परिवर्तन कर लेता है तो यह सारी सुविधाएं समाप्त हो जाएंगी।