'भगवामय बीकानेर'में गूंजा...जयश्रीराम-जयश्रीराम, जनसैलाबी महारैली धर्मयात्रा आयोजित







बीकानेर, 2 अप्रैल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। देश में हो रहे 'भगवाराज' और हिन्दू नववर्ष का पावन मौका साथ ही 'हिन्दुत्व' को गूंजायमान करने वाले जयश्रीराम और वन्दे मातरम् सरीखे नारे। केशरिया रंग में रंगा शहर का लगभग हर युवा, बच्चा और बुजुर्ग शनिवार को एकदम नए रुप में दिखलायी पड़ रहा था। सुबह जहां चैत्र नवरात्र के भी इसी अवसर पर विभिन्न चौराहों-मार्गों पर कुंकुम, तिलक लगा मुंह मीठा करा जश्नी माहौल मना रहे थे। वहीं दोपहर तक यही ललाट पर 'चन्दन त्रिपुण्डÓ में तब्दील सा हो गया। हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि मंच के बैनर तले दोपहर बाद निकाली गयी नव संवत्सर के मौके पर ऐतिहासिक धर्मयात्रा से रोम-रोम में झंकृत कर वन्दे मातरम् और जयश्रीराम के उत्साही एवं संगीतमय तेज आवाज हाल ही रिकॉर्ड किए 'जयश्रीराम-जयश्रीराम' सरीखे अनेक गीतों पर लोग झूम-झूम कर 'हिन्दुत्ववादीÓ 56 इंची सीना दिखाने को बेताब थे तो आस्थारुपी देशभक्ति जनसैलाबी रैली ने मानो इतिहास सा रच दिया। जगह-जगह पुष्पवर्षा, शीतल पेय, अल्पाहार के साथ अलग-अलग जगहों से समूहों के रुप में लंबी-लंबी कतारों का स्वागत भी जोशोत्साह के साथ हो रहा था। शहर के हृदयस्थल कोटगेट के अंदर भाजपा अल्संख्यक मोर्चा द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया वहीं कोटगेट के बाहर शहर बीजेपी अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा की।


हिन्दू जागरण मंच का कार्यक्रम, सवा लाख से अधिक 'ऊं' अंकित पताकाएं वितरित कीं

हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले शनिवार को हिन्दू धर्मयात्रा निकाली गई जो शहर के जिस मार्ग से निकली वहां का जर्रा-जर्रा व देख रहे धर्मयात्रावासियों का रोम-रोम झंकृत हो उठा जय श्रीराम के गूंजायमान नारों से। धर्मयात्रा व महाआरती के तहत यह यात्रा शहर के एम.एम.ग्राऊण्ड से रवाना हुई जो पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़ चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी रोड़, जोशीवाड़ा, शहर के हृदयस्थल कोटगेट, एम.जी.रोड़, शार्दूलसिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ पहुंची। मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि गैर राजनैतिक हिन्दू धर्मयात्रा में समाज के लोगों के सहयोग से नव सम्वत् के अभिनन्दन स्वरुप सवा लाख से ज्यादा 'ऊं' अंकित भगवा पताकाएं घर-घर फहराने के लिए वितरित की गईं। साथ ही प्रमुख चौराहों, गलियों आदि स्थानों पर रंगोली सजायी गयी। बाजारों, सर्किलों पर राहगीरों द्वारा पुष्पवर्षा से भव्य, दिव्य स्वागत किया गया।


प्रशासन अलर्ट दिखा, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी

हिन्दू धर्मयात्रा को लेकर जिला, पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखा। बाकायदा सुुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरे से निगरानी किए जाने के समाचार मिले। साथ ही साथ मुख्यालय से आरएसी कंपनियों की भी तैनाती की गयी बताया। देखा जाए तो कानून व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लगभग-लगभग चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारी, जवान व पुलिसकर्मी दिखे। उधर सोशल मीडिया पर भी धर्म यात्रा छाई हुई है। लोग एक दूसरे को संदेश भेजकर इसकी जानकारी देते रहे तो शहर में कई इलाकों में सभी होर्डिंग इन दिनों धर्मयात्रा के प्रचार में तब्दील दिखे। यहां तक कि कई शिक्षण संस्थाओं के होर्डिंग भी दो-तीन दिन के लिए धर्म यात्रा को समर्पित हो गए।