सिद्धसाधक मनमोहन जी किराडू की पुण्यतिथि पर विभिन्न धार्मिक, पूजन अभिषेक का आयोजन






CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। यहां नत्थूसर गेट के बाहर स्थित श्री शिवशक्ति साधना पीठ के शक्ति पीठाधिपति भैरवदेव के सिद्धसाधक पूज्य गुरुदेव पंडित स्वर्गीय मनमोहन जी किराडू की पुण्यतिथि अवसर पर शनिवार को यहां विभिन्न धार्मिक एवं प्रशाद भण्डारे के साथ मनायी गयी। पीठ के संदीप किराडू ने बताया कि इस अवसर पर पीठ से जुड़े अनेक गुरुभक्तों ने शिरकत की। शाम के सत्र में पूजन अभिषेक किया गया। तत्पश्चात् प्रशाद भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही रात्रि में भजन संध्या, जागरण का आयोजन हुआ। अनेक स्थानों पर गुरुभक्तों द्वारा अन्नदान के कार्यक्रम भी किए गए।