बीकानेर, 15 अप्रैल (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अफसर गौरव अग्रवाल ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पदभार संभाल लिया। निदेशालय के अधीनस्थ अधिकारियों व कार्मिकों ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया। इस मौके पर निदेशक अग्रवाल ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शुरु से ही यही प्रयास है कि स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा मिले इसी पर फोकस किया जाएगा। साथ ही स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर बैटर हो, शिक्षकों की वर्किंग कंडीशन बैटर हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को ओर आगे ले जाने का प्रयास किया जाएगा। एक प्रश्न के जवाब में अग्रवाल बोले कि सोशल मीडिया का किसी पर भी कंट्रोल नहीं है, कुछ भी सर्कूलेट होता रहता है। उन्होंने सभी से अपील की है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जो भी सूचना अपडेट की जाती है उस पर ही भरोसा करें। जानकारी में रहे कि गौरव अग्रवाल मूलत: जयपुर निवासी है और इससे पहले वे टोंक कलेक्टर, अजमेर डॅवलपमेंट ऑथोरिटी के कमिश्नर, जोधपुर डॅवलपमेंट ऑथोरिटी के कमिश्नर, करौली जिला परिषद के सीईओ सहित अनेक पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
स्टूडेंट्स को मिले बेहतर शिक्षा : निदेशक गौरव अग्रवाल