बीकानेर, 9 अप्रैल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को बीकानेर में कहा कि राजनीति या किसी भी क्षेत्र में शुरुआत में रगड़ाई जरुरी होती है। एनएसयूआई में जब मैं था तब पूरे राज्य में हर जिले, गांवों, कस्बों के दौरे किए, उस वक्त के कस्बे आज जिले, मुख्यालय है। वह 1972 का दौर था और शुरुआत के समय इतनी रगड़ाई हुई थी मेरी। फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब कांग्रेस पर संकट आया और इंदिरा गांधी भी चुनाव हार गयीं और केवल नाथूराम मिर्धा ही जीते तब मैंने भी असेम्बली का चुनाव लड़ा चूंकि सब हार चुके थे, लडऩे वाले इच्छुक कम रहे अवसर मिला मैं भी आर गया था। उस वक्त के दौर में लीडरशिप ने देखा नौजवान लड़का है तो कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बना दिया गया। बाद में फिर रगड़ाई हुई, हर आंदोलन चाहे वह महंगाई विरोधी ही क्यूं ना हो। उसके बाद मेम्बर पार्लियामेंट, तीन बार प्रदेश अध्यक्ष, एआईसीसी महामंत्री, तीन बार केंद्रीय मंत्री भी बनाया और आखिर में उसके बाद सोनिया और राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री बनाया। दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे गहलोत ने शार्दूल क्लब मैदान पर हेलीपेड से आने के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि देश में दो तरह के मंत्री बनते हैं। एक मंत्री रगड़ाई होकर आता है जो कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान करता है, उसके दिलों के अंदर भाव होता है और दूसरा मंत्री अचानक ही बन जाता है जिसका तारतम्य कार्यकर्ताओं के साथ नहीं बैठता। एनएसयूआई के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करने आए गहलोत ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि एनएसयूआई मेें जो भी आए उसे अहसास होना चाहिए कि यहां नीति, सिद्धांत है। कांग्रेस का इतिहास रहा है कि कितनी भी हत्याएं हुई लेकिन देश को एक रखा खालिस्तान नहीं होने दिया। आज भी चुनौती बहुत बड़ी है कांग्रेस के समक्ष। तनाव का माहौल, हिंसा का माहौल है देश में और संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही है। लोकतंत्र खतरे में है।
हर वर्ग में बजट को लेकर खुशी
गहलोत ने कहा कि उनके द्वारा पेश किया गया राजस्थान सरकार के बजट से हर वर्ग में खुशी है। बजट के बाद जहां भी एमएलए या कांग्रेस नेता जाते हैं वहां स्वागत होता है। वे यह भी बोले कि लोग आज भी भ्रम में चल रहे हैं, सोशियल मीडिया के फायदे और नुकसान है। देश में जो भी माहौल बन रहा है उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को देशवासियों को संदेश देना चाहिए कि हिंसा हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। लेकिन वे हिंसा को लेकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। जनता माई-बाप होती है अगले चुनाव में बता देगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीकानेर
बीकानेर, 9 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला भी मुख्यमंत्री के साथ रहे। यहां सादुल क्लब मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचने पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, पूर्व मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, एग्रो इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री महेंद्र गहलोत, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) के महानिदेशक श्री मदन गोपाल मेघवाल, राज्य भू दान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व संसदीय सचिव श्री कन्हैया लाल झंवर, पूर्व विधायक श्री मंगलाराम गोदारा, नोखा नगरपालिका अध्यक्ष श्री नारायण झंवर, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, महानिरीक्षक पुलिस श्री ओमप्रकाश, जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री कानाराम आदि ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। इस दौरान यशपाल गहलोत, जिया उर रहमान, गजेंद्र सिंह सांखला, डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सीवर, गोपाल गहलोत, संजय आचार्य, राहुल जादूसंगत, झंवर लाल सेठिया, कमल कल्ला, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, आदि मौजूद रहे। सादुल क्लब मैदान से रविंद्र रंगमंच पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का स्वागत किया गया।