बसंत औझा बने विफा गोवा के प्रदेश प्रभारी





CK NEWS/CHHOTIKASHI 19 अप्रैल, बीकानेर। ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील औझा और राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा की अनुशंसा से राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सीए सुनील शर्मा द्वारा विप्र फाउंडेशन के विभिन्न जोनल (प्रदेश) प्रभारियों की घोषणा की गई है। जिसमें बीकानेर में पले बढ़े हाल जयपुर में निवासरत युवा ऊर्जावान कार्यकर्त्ता तथा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बसंत औझा को गोवा प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। श्री औझा गोवा प्रदेश में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता तथा स्वजातीय गतिशीलता बाबत विप्र फाउंडेशन को जनपद स्तर तक ले जाने का काम करेंगें। श्री औझा को विफा के 13 वें स्थापना दिवस एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर देशभर में आयोज्य 13 हजार युनिट ब्लड डोनेशन कार्यक्रम गोवा कार्यकारिणी के साथ मिलकर प्रदेश में भी सफल करवाने की जिम्मेवारी रहेगी। श्री औझा इससे पहले मध्यप्रदेश के प्रभारी भी रह चुके है जिसका लाभ गोवा प्रदेश विप्र फाउंडेशन को भी मिलेगा।