रेलवे बोर्ड की PSC चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न का बीकानेर मंडल दो दिवसीय दौरा







बीकानेर, 19 अप्रैल (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। रेलवे बोर्ड की पैसेंजर सर्विसेज कमेटी द्वारा पैसेंजर सर्विसेज कमेटी के सदस्यों चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न, सदस्य यतिन्द्र सिंह, सदस्य रामकिशन द्वारा बीकानेर मण्डल के गोगामेड़ी व तहसील भादरा का निरीक्षण किया गया जिसमें यात्री सुविधाओं जैसे बेंच, पंखे, पेयजल, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, अनाउंसमेंट सिस्टम का निरीक्षण किया गया एवं यात्रियों की सुविधार्थ इनमें बढ़ोतरी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा कमेटी द्वारा गोरखधाम एक्सप्रेस का भी निरीक्षण किया गया एवं स्वच्छता से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्होंने गोगामेड़ी एवं तहसील भादरा स्टेशनों की सफाई की प्रशंसा की। हनुमानगढ़, नोहर व हिसार स्टेशनों का निरीक्षण किया गया, हनुमानगढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं जैसे बेंच, पंखे,लाईट,पेयजल, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, अनाउंसमेंट सिस्टम,आरपीएफ सी.सी.टीवी कंट्रोल रूम, इत्यादि का निरीक्षण किया गया एंव यात्रियों की सुविधार्थ प्लेटफार्म पर पंखो की संख्या बढ़ाने ,प्रतीक्षालय रूम में अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश दिए. स्टेशन की सफाई,सुव्यवस्था को देखते हुए दस हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया। इसी प्रकार नोहर व हिसार स्टेशनों का निरीक्षण किया गया जिसमें स्टेशन पर यात्री सुविधाओं जैसे बेंच, पंखे, पेयजल, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, अनाउंसमेंट सिस्टम इत्यादि का निरीक्षण किया गया। यात्रियों की सुविधार्थ प्लेटफार्म पर पंखो की संख्या,लाईट कि संख्या बढ़ाने,मिनी शैड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही हिसार स्टेशन पर अच्छी सफाई व्यवस्था के लिए दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया। पैसेंजर सर्विसेज कमेटी में सदस्यों में चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न,सदस्य यतिन्द्र सिंह, सदस्य रामकिशन शामिल रहे । यह कमेटी यात्री सुविधाओं को बढाने के उद्देश्य से हर वर्ष इस प्रकार का दौरा करती है। जन प्रतिनिधि द्वारा  यात्रियों के सुविधाओं से सम्बधित कमेटी को ज्ञापन दिए गए, कमेटी द्वारा  यात्रियों को होने वाली असुविधाओं पर जल्द से जल्द कार्य करने का आश्वासन दिया I निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) बीकानेर निर्मल कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना, Sr. DEE/G भगवान सहाय मीणा, Sr. DSTE सुरेश कुमार, Sr. DEN/East वाई. के. अग्रवाल, DEN/North मनीष पद्मावत सहित रेलवे के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।