बीकानेर स्टेशन पर तेरापंथ महिला मण्डल गंगाशहर द्वारा 05 व्हील चेयर भेंट





ममता रांका सहित अनेक रहीं मौजूद, सीनियर डीसीएम अनिल रैना ने जताया आभार

बीकानेर-बीकानेर स्टेशन पर विकलांग/अशक्त यात्रियों  हेतु तेरापंथ महिला मण्डल गंगाशहर के अध्यक्ष श्रीमती ममता रांका, संरक्षिका श्रीमती नयनतारा छल्लाणी , मंत्री श्रीमती कविता चौपडा, परामर्शक श्रीमती शारदा जी डागा एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी आंचलिया द्वारा 05 व्हील चेयर भेंट की गई । इस अवसर पर अनिल रैना, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,बीकानेर द्वारा उनका आभार व्यवक्त किया गया ।