बीकानेर। युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण का नागरिक अभिनन्दन तेरापंथ भवन गंगाशहर में 14 जून को होगा। नागरिक अभिनन्दन समारोह में बीकानेर नगर निगम मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित नगर की चाबी भी महाश्रमण जी को भेंट करेगी। तेरापंथी सभा गंगाशहर के प्रतिनिधि मण्डल ने पार्षद सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में मेयर से मुलाकात की। तेरापंथी सभा अध्यक्ष अमर चन्द सोनी, मंत्री रतन लाल छलाणी, संगठन मंत्री जतनलाल छाजेड़ व आयोजन प्रभारी जैन लूणकरण छाजेड़ ने आमंत्रण पत्र भेंट किया। मेयर के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, विक्रम सिंह राजपुरोहित ने भी बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश पर स्वागत में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की। इधर तेरापंथ भवन में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी का बीकानेर क्षेत्र में प्रवास 11 से 17 जून तक की व्यवस्थाओं को लेकर एक अहम् बैठक आयोजित की गयी। भीनासर तेरापंथ सभा अध्यक्ष पानमल डागा ने बताया कि तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना के संग बीकानेर जिले में प्रवास पर रहेंगे। तेरापंथी सभा गंगाशहर के मंत्री रतनलाल छलाणी ने बताया कि उनका 11 जून को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में भव्य प्रवेश होने जा रहा है। 11 जून को भीनासर में प्रवचन बांठिया भवन व प्रवास तेरापंथ भवन में, 12 जून को प्रवचन श्री जैन पब्लिक स्कूल में व 13 जून को बीकानेर रांगड़ी चौक में तथा 14 से 17 जून को गंगाशहर में जिसमें 14 से 16 जून तेरापंथ भवन गंगाशहर में प्रवास व प्रवचन होंगे। 16 जून सायं बोथरा भवन में प्रवास करेंगें। आचार्यप्रवर का 17 जून को आचार्य श्री तुलसी की 26 वीं पुण्यतिथि पर नैतिकता का शक्तिपीठ, गंगाशहर में प्रवास रहेगा। बीकानेर सभा अध्यक्ष पदम बोथरा ने बताया कि आचार्यप्रवर के प्रवास को लेकर तीनों स्थानों पर तैयारियों के संबंध में तेरापंथ भवन, गंगाशहर में भीनासर, गंगाशहर, बीकानेर की तेरापंथी सभा, महिला मंडल व युवक परिषद् की बैठक तेरापंथ भवन में आयोजित की गई। जिसमें इस सप्तदिवसीय प्रवास में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट व्यवस्था देने, आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, प्रवेश जुलुस आदि के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
मेयर सुशीला कंवर नगर की चाबी भेंट करेंगी आचार्य महाश्रमण को, नागरिक अभिनंदन 14 जून को