600 कार्यकर्ता सात बसों और 65 निजी वाहनों से पंहुचे सूरतगढ़








भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय बीकानेर संभाग प्रवास


बीकानेर, 10 मई (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मंगलवार और बुधवार के दो दिवसीय बीकानेर संभाग प्रवास कार्यक्रमों के अंतर्गत मंगलवार को सूरतगढ़ में होने वाले बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन और बीकानेर संभाग कार्यकर्त्ता बैठक में सम्मिलित होने के लिए बीकानेर शहर भाजपा के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मंगलवार प्रातः काल बसों और निजी वाहनों के माध्यम से रवाना हुए। सात बसों और 65 निजी वाहनों से बीकानेर जिले से 600 कार्यकर्ता सूरतगढ़ पंहुचे। पार्टी के सभी मंडलों, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, ओबीसी, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति- जनजाति मोर्चा, युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मेलन में शरीक हुए।  सिंह ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के दो दिवसीय बीकानेर संभाग कार्यक्रमों को लेकर शहर भाजपा कार्यकर्ताओं में बहुत जोश और उत्साह है। सर्किट हाउस से सूरतगढ़ के लिए रवाना होने वाले कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिल्ध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, अशोक प्रजापत, अविनाश जोशी,निर्मला खत्री, अजय खत्री, मुकेश ओझा, नरसिंह सेवग, विनोद करोल, जेठमल नाहटा, वेद व्यास,सुमन छाजेड़, विजय सिंह पड़िहार,जतिन सहल,पंकज अग्रवाल, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, मनीष सोनी, रामकुमार व्यास, अर्जुन प्रजापत, देवरूप सिंह, मो. फारुख चौहान, रामपाल सेन,कपिल स्वामी, ओम पंवार, भवानी शंकर मोदी, चेतन पंवार, मोहन सिंह राठौड़, अरुण जैन, प्रोमिला गौतम, लक्ष्मण व्यास, आनंद व्यास, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश भसीन, इमरान समेजा, कमल कंवर तंवर, भारती अरोड़ा, मंजूलता रावत, राधा खत्री, मालम सिंह मंगलिया, रवि मारू, विमल पारीक इत्यादि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कर कमलों द्वारा हनुमानगढ़ से गांधीनगर स्थित बीकानेर जिला भाजपा कार्यालय और अन्य जिला कार्यालयों का वर्चुअल रूप से लोकार्पण और भूमि पूजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी आचार्य ने बताया कि बुधवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित जिला कार्यालय उद्घाटन समारोह से पूर्व प्रातः काल हवन और पूजन का आयोजन होगा जिसके बाद कार्यालय सभागार में ही लोकार्पण समारोह के दौरान माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के संबोधन को बड़ी स्क्रीन लगाकर देखने और सुनने की व्यवस्था की गई है।