हावड़ा के डोमजूर में मां करणी मंदिर का भूमिपूजन 8 मई को





करणी माता ट्रस्ट कोलकाता के चेयरमैन सुंदरलाल दूग्गड़ सहित अनेक ने दी जानकारी


सीके न्यूज/छोटीकाशी/कोलकाता। करणी माता ट्रस्ट कोलकाता द्वारा पश्चिम बंगाल में हावड़ा के डोमजूर में करणी मंदिर भूमि पूजन समारोह एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन महानगर कोलकाता में हो रहा है। जानकारी देते हुए करणी माता ट्रस्ट कोलकाता के चेयरमैन सुन्दर लाल दूगड़, वाइस चेयरमैन विजयचंद गोलछा एवं ट्रस्टी देवेन्द्र आंचलिया ने बताया कि आदि शक्ति माँ करणी जीके मंदिर के भूमिपूजन (रविवार, 8 मई प्रात: 8:31 बजे से मिश्रजी महाराज के सानिध्य) एवं भजन संध्या का कार्यक्रम महानगर कोलकाता में आयोजित हो रहा है। इस भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम में श्री करणी मंदिर देशनोक से मिश्र जी महाराज एवं श्री करणी मंदिर ट्रस्ट देशनोक के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारहठ तथा पूर्व अध्यक्ष मोहन दान बारठ सहित सैकङों लोग उपस्थित होंगे। इस भव्य एवं गरिमामयी समारोह में भजन संध्या में राजस्थान सरकार के अधिकारी हिंगलाज दान रतनू सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार, सूचना केन्द्र कोलकाता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।