भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर संभागीय आयुक्त IAS नीरज के पवन उपस्थित रहे
बीकानेर-रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर की प्रेरणा से एवं मोहित, रोहित डागा के आर्थिक सहयोग से स्वर्गीय विजयचंद जी डागा की स्मृति में डागा परिवार ने विशाल 12 मंज़िल पक्षी आवास ग्रह (पिजन हाउस) का निर्माणकार्य प्रारम्भ संभागीय आयुक्त IAS नीरज के पवन एवं रोट्रेक्ट सदस्य रोहित डागा के करकमलों द्वारा किया गाया। क्लब अध्यक्ष प्रशांत कल्ला एवं गौरव चौधरी ने बताया की भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर संभागीय आयुक्त IAS नीरज के पवन उपस्थित रहे। प्रकल्प संयोजक गौरव मुन्धड़ा एवं सी.ए योगी बागड़ी ने बताया कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भामाशाह परिवार की तरफ़ से रोहित डागा का इस पुनीत कार्य को प्रारंभ करवाने हेतु प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया एवं रोट्रेक्ट सदस्यों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवा पिजन हाउस का लोकार्पण करवाने हेतु कहा। इसके साथ साथ आगामी समय में अनेक प्रकल्पों के साथ रोट्रेक्ट क्लब को बीकानेर शहर के विकास हेतु आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रकल्प में पूर्व डी.आर.आर सुरेंद्र जोषी, रोहित पचीसिया, कमल राठी, प्रिन्स करनाणी, ललित स्वामी, आकाश बेगानी, सत्यम अग्रवाल, निपुण राठी, अभिमन्यु जाजड़ा, भानु जिंदल, आयुष बाहेती एवं अन्य सदस्य मोजुद रहे।