लोटस डेयरी व मोदी डेयरी के कार्यालय व फैक्ट्री में नशे से दूर रहने के लिये शपथ ली गई






लोटस डेयरी के निदेशक अशोक मोदी ने सभी लोगों को शराब और अन्य नशों से दूर रहने की सलाह दी

CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर-लोटस डेयरी व मोदी डेयरी बीकानेर के सादुलगंज स्थित मुख्य कार्यालय व शिवबाड़ी के जयपुर जोधपुर बाईपास स्थित फैक्ट्री परिसर में समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा नशे से दूर रहने के लिये शपथ ली गई। 
इस अवसर पर लोटस डेयरी के निदेशक अशोक मोदी ने सभी लोगों को शराब और अन्य नशों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि तम्बाकू व गुटके का नशा सबसे ज्यादा हानिकारक है क्योंकि इसे सेवन करने वाला व्यक्ति हर समय इसे मुंह मे दबाये रहता है और आखिरकार उन्हें कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियां हो जाती है जो कि अंततः व्यक्ति को मौत की ओर ले जाती है। अविनाश मोदी ने बताया कि आज के समय में युवा पीढ़ी जो नशे के चक्रव्यूह में फंस रही है, उनके लिये काउन्ससिंग की व्यवस्था करवाई जाकर उन्हें इस नशे से निकालना नितांत आवश्यक है, क्यांेकि वे ही देश का भविष्य है जिसे सशक्त करना भी समाज की ही जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सीए अमित सुराणा, सीए अरविंद सिंह, डॉ इकबाल, श्याम किशोर तिवाड़ी, रमेश यादव, जसवंत सिंह, गुरमीत सिंह, ईश्वर स्वामी, सुनील सक्सेना, अनुज आसोपा, मोनिका, शालिनी, नेहा, मुस्कान आदि उपस्थित रहे। शपथ लेने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों ने इसे सरकार की एक अच्छी व सकारात्मक पहल बताया। सुनीलम द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई।