श्रीमती रतनीबाई मेहता को डॉक्टरेट की उपाधि-सम्मान





बेंगलुरु। राजस्थान संघ कर्नाटक की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रतनीबाई मेहता को सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलापों में सक्रिय एवं श्रेष्ठ भागीदारी निभाने पर डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। मेहता को यह उपाधि कॉन्स्टिट्यूसन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली के एक भव्य समारोह में प्रदान की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वेडन लीडर तुलीका रानी , सोशल एक्टिविस्ट  पवन कुमार गुप्ता , अभिनेता शाहबाज खान , सोशल जस्टिस संस्था के सचिव डॉ मनीष गवई , सीनियर आईएएस ऑफिसर नितिन गांवकेर ने मेहता को यह उपाधि प्रदान की। रतनीबाई मेहता समाज के हर तबके से जुड़ाव रखते हुए अपनी ओर से हर संभव सहयोग एवं मदद प्रदान करती है। डॉक्टर रतनीबाई मेहता को यह उपाधि प्राप्त होने पर राजस्थान संघ की टीम सहित अनेक संस्थाओं से जुड़े लोगों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।