सप्ताह में 04 दिन वाया सीकर-फतेहपुर शेखावाटी-चूरू व सप्ताह में 03 दिन वाया सीकर-झुंझुंनू-लोहारू-सादुलपुर-चूरू संचालित होगी
CK NEWS/CHHOTIKASHI-JAIPUR : रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज सुपरफास्ट रेलसेवा का बीकानेर तक विस्तार किया जा रहा है। यह रेलसेवा बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के मध्य स्पेशल रेलसेवा के रूप में संचालित की जायेगी। यह विस्तार सप्ताह में 04 दिन वाया फतेहपुर शेखावाटी-चूरू एवं सप्ताह में 03 दिन वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर-चूरू के रास्ते किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04703, जयपुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (वाया फतेहपुर शेखावाटी-चूरू) सप्ताह में 04 दिन, प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र व रविवार को दिनांक 27.05.22 से 30.09.22 तक जयपुर से 12.40 बजे रवाना होकर 19.55 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04704, बीकानेर-जयपुर (वाया चूरू-फतेहपुर शेखावाटी) सप्ताह में 04 दिन प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र व रविवार को दिनांक 27.05.22 से 30.09.22 तक बीकानेर से 08.15 बजे रवाना होकर 14.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रींगस, सीकर, फतेहपुर, शेखावाटी, चूरू, रतनगढ, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 04705, जयपुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर-चूरू) सप्ताह में 03 दिन, प्रत्येक सोम, गुरू व शनिवार को दिनांक 28.05.22 से 01.10.22 तक जयपुर से 12.40 बजे रवाना होकर 22.25 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04706, बीकानेर-जयपुर (वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर-चूरू) सप्ताह में 03 दिन प्रत्येक सोम, गुरू व शनिवार को दिनांक 26.05.22 से 29.09.22 तक बीकानेर से 05.00 बजे रवाना होकर 14.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुंनू, चिडावा, लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
नोटः- (1) उपरोक्त स्पेशल रेलसेवाऐं जयपुर से जयपुर-प्रयागराज-जयपुर के मध्य अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार ही संचालित होगी।
(2) यह विस्तार बीकानेर-प्रयागराज-बीकानेर के मध्य एक ही गाडी संख्या से दिनांक 01.10.2022 से नियमित किया जायेगा, तब तक यह रेलसेवा बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के मध्य स्पेशल के रूप में संचालित होगी।
इस विस्तार के कारण कुछ रेलसेवाओं के संचालन समय में बीकानेर-रेवाडी स्पेशल , बीकानेर-रतनगढ डीएमयू एवं इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस के कुछ स्टेशनों पर आंशिक परिवर्तन किया गया है.