चूरु सांसद राहुल कस्वां, श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर के साथ यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी सम्बन्धित सुझावों पर चर्चा
बीकानेर, 17 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम विजय शर्मा ने मंगलवार को बीकानेर मंडल के सांसदों के साथ मीटिंग कर यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी से सम्बन्धित सुझावों एवं कार्यों पर चर्चा की। मीटिंग में चूरु सांसद राहुल कस्वां, श्रीगंगानगर के सांसद निहाल चंद, भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर, डीआरएम राजीव श्रीवास्तव भी मौजूद थे। जीएम शर्मा ने रेलवे व बीकानेर मंडल की वर्ष 2022-23 की उपलब्धियां भी बतायीं। सांसदों ने रेलसेवाओं के स्टेशनों पर ठहराव, उनके फेरे बढाने, प्लेटफार्मों के लेवल ऊंचा करने, रेलवे अंडर ब्रिज, रेलवे ऑवर ब्रिज, प्लेटफार्म की लंबाई बढाना, रेलगाडियों में कोच बढाना इत्यादि समस्याओं पर ध्यान दिलाया। रेल प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों एवं समस्याओं पर शीघ्र अमल करने का आश्वासन दिया गया। इससे पहले सांसदों का साफा, शॉल पहनाकर जीएम शर्मा ने अभिनंदन किया।