सर्वसमाज के शिक्षार्थियों के लिए गीता ज्ञान एवं शारिरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए ये एक अभिनव पहल-देवीसिंह भाटी
बीकानेर 29 मई - पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी द्वारा संचालित शास्त्र एवं शस्त्र प्रशिक्षण शिविर कोराना एवं परीक्षा काल के दूसरे चरण के प्रथम आयोजन आज मुरलीधर व्यास नगर स्थित पुण्यानंद जी आश्रम में सम्पन्न हुआ,आयोजित शिविर में शिक्षार्थी बच्चे अपने अभिभावको के साथ उत्साहपूर्ण बढ़चढ़ कर भाग लिया.पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने बताया की सर्वसमाज के शिक्षार्थियों के लिए गीता ज्ञान एवं शारिरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए ये एक अभिनव पहल है आने वाले समय मे शस्त्र एवं शास्त्र का ज्ञान सर्वसमाज की आवश्यकता होगी, गक्त शिविरों में सर्वसमाज के अनेको शिक्षार्थियों ने संस्कृत भाषा एवं गीता ज्ञानसम्रद्धि, कराटे,ताईक्वांडो,लाठी प्रशिक्षण में प्रशिक्षित हो रहे है.ऋग्वेदवेदीय राकां वेद पाठशाला से पंडित सतीश चंद्र उपाध्याय व मोहित बिस्सा ने गीता के श्लोकों का वाचन बच्चों को सार सहित करना सिखाया गीता श्लोकों का उच्चारण के साथ संस्कृत अध्यापन करवा और अपनी संस्कृति आने वाली पीढ़ी के हाथों में सुरक्षित होगी आधुनिक शिक्षा के साथ उपरोक्त शिविर कारगर साबित होगा.जूडो कराटे ताई कमांडो का प्रशिक्षण हेमलता द्वारा बच्चों को गुर सिखाए गए व उपस्थित शिक्षार्थियों को आत्मरक्षा के गुर बताए औऱ शिक्षार्थियों को अभ्यास करवाया। सर्वसमाज के सरपंच मनोहर सिंह सियाणा पूर्व सरपंच बृजमोहन सिंह परिहार राजेंद्र सिंह किल्चु मुकुल बिश्नोई विष्णु जोशी प्रताप सिंह राठौड विजय उपाध्याय केदार व्यास कमल पारीक रमेश मोदी सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे.