एंटीक्राइम के ब्यूरो चीफ, इंटरनेशन ह्यूमन राइट्स के नेशनल प्रेसिडेंट एवं इंसानियत एक धर्म फैडरेशन के चेयरमैन मुणोत को मिले सम्मान पर अनेक जनों की बधाई एवं शुभकामनाएं
बेंगलूरु। शिक्षा, चिकित्सा, खेल, सामाजिक सरोकारों से जुडे विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलापों में सक्रिय एवं अग्रणी व्यक्तित्व राजेंद कुमार मुणोत को प्राउड इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड से नवाजा गया है। राजघानी नई दिल्ली मेें कांस्टिटयूशन क्लब ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में मुणोत को यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्क्वेडन लीडर तुलिका रानी, सुविख्यात सोशियल एक्टिविस्ट पवन कुमार गुप्ता, बॉलीवूड अभिनेता शाहबाज खान, प्राइवेट सेक्रेटरी सोशियल जस्टिस डॉ मनीष गवई तथा सीनियर आईएएस ऑफिसर नितिन गांवकर आदि ने शामिल होकर मुणोत को यह अवार्ड एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। एंटीक्राइम के ब्यूरो चीफ, इंटरनेशन ह्यूमन राइट्स के नेशनल प्रेसिडेंट एवं इंसानियत एक धर्म फैडरेशन के चेयरमैन मुणोत को मिले इस सम्मान पर अनेक जनों ने इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।