वैष्णोधाम में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 19 जून से



नि:शुल्क बस सेवा कमला कॉलोनी, रथखाना कॉलोनी व पवनपुरी से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी


बीकानेर, 10 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। पूज्यपाद ब्रह्मचारी श्रीधर प्रकाशजी महाराज के आशीर्वाद से श्री भगवती मण्डल सेवा संस्थान (ट्रस्ट) बीकानेर के तत्वावधान में स्वामी ललित किशोर व्यास (वृंदावन वाले) के मुखारविंद से 19 जून से 26 जून तक श्रीमद् भागवत सप्ताह का संगीतमय भव्य आयोजन जयपुर रोड़ स्थित वैष्णोंधाम मेें दोपहर सवा तीन बजे से सवा छह बजे तक होगा। आयोजन से जुड़े सुशील शादी ने बताया कि 19 जून को कलश यात्रा प्रात: 10 बजे गीता मंदिर, कमला कॉलोनी से वैष्णोधाम तक निकाली जाएगी। इसी दिन देव पूजन, श्रीमद् भागवतजी का महात्म्य कथा, 10 जून को परीक्षित-शुकदेव संवाद, श्री वराह व नृसिंह अवतार, 21 जून को सती प्रसंग, वामनावतार, व रामावतार कथा, 22 जून को श्रीकृष्ण जन्मोत्व व बाल लीलाएं, 23 जून को कृष्ण लीलाएं, गोवर्धन पूजा, गोपी विरह गीत, 24 जून को रुक्मिणी मंगल व श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन, 25 जून को शुकदेवजी का अंतिम उपदेश 'भागवत श्रीकृष्ण का चिन्मय स्वरुप' कथा विश्राम होगा। पूर्णाहूति 26 जून, रविवार को प्रात: सवा दस बजे व इसी दिन दोपहर सवा बारह बजे भण्डारा आयोजित किया जाएगा। नि:शुल्क बस सेवा कमला कॉलोनी, रथखाना कॉलोनी व पवनपुरी से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी।