श्री कृष्णगिरी तीर्थ धाम का 20वां वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम 10 जून से






-शक्तिपीठाधिपति पूज्यश्री डॉ वसंतविजयजी म.सा.की  निश्रा में होंगे तीन दिवसीय भक्तिमय आयोजन 


-रत्नत्रयी महामहोत्सव में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे कृष्णगिरी


कृष्णगिरी। तमिलनाडु प्रांत के विश्व विख्यात श्री कृष्णगिरी तीर्थ धाम का 20वां वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम 10 जून से 12 जून तक विविध भक्तिमय कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ धाम के पीठाधिपति, राष्ट्रसंत पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंत विजय जी महाराज साहब की पावन निश्रा में होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आगाज आगामी शुक्रवार 10 जून से होगा। तीर्थ धाम के डॉ संकेश जैन ने बताया कि 36 जिन मंदिर सह देवकुलिकाओं में 20वें वार्षिक ध्वजारोहण प्रसंग 10 जून को प्रातः 10:00 बजे कुम्भ स्थापना, दीपक स्थापना, पाटला पूजन व नवग्रह पूजन होगा। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे शुक्रवार दिवस विशेष श्री पार्श्व पद्मावती का महापूजन होगा। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को दोपहर 2:00 बजे 36 जिनालय एवं देवकुलिकाओं में 18 अभिषेक विधान होगा। आयोजन के तीसरे एवं समापन दिवस पर रविवार, 12 जून को सुबह ठीक 10:00 बजे से स्नात्र महोत्सव एवं श्री सत्तरभेदी महापुजन, विजय मुहूर्त 12.39 बजे ऐतिहासिक ध्वजारोहण उत्सव तथा दोपहर 2:00 बजे से 108 वृहद शांति स्नात्र महापूजन होगा। डॉ संकेश के मुताबिक कार्यक्रम में देश और दुनियाभर में श्री कृष्णगिरी तीर्थ धाम से जुड़े श्रद्धालु गुरुभक्त बड़ी संख्या में तीन दिवसीय आयोजन में शामिल होने यहां पहुंचेंगे। सभी के लिए निशुल्क रहने व भोजन प्रसाद आदि की व्यवस्थाएं तीर्थ धाम में सुचारु रुप से की गई है। कुल मिलाकर आध्यात्मिक भक्ति कार्यक्रमों के साथ अतिथियों का स्वादिष्ट व्यंजनों व राजस्थानी पारंपरिक ढोल नगाड़ों की गूंज द्वारा आतिथ्य सत्कार होगा। डॉ संकेश ने बताया कि रत्नत्रयी महामहोत्सव में पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंत विजयजी म.सा.के मार्मिक प्रवचनामृत श्रंखला के साथ अनेक सुप्रसिद्ध कलाकार संगीतमय प्रस्तुतियां देंगे। वहीं मां पद्मावती के चमत्कारी प्रसंग, व्रत-उपवास संबंधी विस्तृत जानकारियों के नाटक का मंचन भी उज्जैन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा यहां किया जाएगा। ऐतिहासिक ध्वजारोहण प्रसंग के मद्देनजर तीर्थ धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन में शामिल होने के लिए मोबाईल 9051390513 से संपर्क कर निःशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है।