पोस्टर विमोचन, महागणपति साधना पीठ के आयोजनकर्ता नितेश व्यास (ऐस्ट्रो भा) ने दी जानकारी
बीकानेर में आगामी 26 जून 2022 को ज्योतिष संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसका आज पोस्टर विमोचन किया गया. स्थानीय रत्तानि व्यासो की बगेची म् हुवा जिसमे विद्वानजन महेंद्र, पंचांगकर्ता पण्डित राजेन्द्र, पण्डित गिरधर, कालू महाराज, सुशील कुमार, आशीष , श्याम सुंदर बोड़ा, कमल पुरोहित ने उपस्थित होकर विमोचन किया .समस्त महागणपति साधना पीठ के आयोजनकर्ता नितेश व्यास(ऐस्ट्रो भा) ने बताया कि इस आयोजन में अनेक विद्वान ज्योतिष जगत के उपस्थित होंगे और अपना विचार रख कर ज्ञान देंगे. मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने जानकारी प्रदान की.