-डे केयर सर्जरी के प्रणेता डॉ मानमल बेगानी बीकानेर के मूल निवासी हैं, जो कि इस कांसेप्ट को विश्व भर में फैला रहे हैं..
बीकानेर/बेल्जियम। बीकानेर मूल के डॉक्टर तथा भारत में डे केयर सर्जरी के प्रणेता, सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक विशेषज्ञ एवं मुंबई स्थित अभिषेक डे केयर सर्जरी सेंटर के प्रमुख मानमल बेगानी ने बेल्जियम में एक तीन दिवसीय वैश्विक स्तर की कांफ्रेंस में भाग लिया। इसमें दुनिया भर के नामचीन डॉक्टर व सर्जन शामिल हुए, जिन्होंने वर्तमान परिदृश्य में चिकित्सा, मेडिसिन सर्जरी व स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीरतम संवाद के आदान-प्रदान के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान विश्व भर में डे केयर सर्जरी के कांसेप्ट को लाने वाले डॉक्टर मानमल बेगानी द्वारा संकलित टेक्स्ट बुक "डे केयर मेडिसिन एंड सर्जरी फ़स्ट इन इंडिया" का लोकार्पण भी हुआ। इस अवसर पर डॉ बेगानी द्वारा प्रस्तुत दो पोस्टरों का विमोचन भी इस कॉन्फ्रेंस में किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में अपने संबोधन में डॉ बेगानी ने कहा कि वर्तमान वैश्विक अर्थव्यवस्था को देखते हुए डे केयर सर्जरी का प्रयोग न केवल भारत में बल्कि समूचे विश्व में लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में डे केयर सर्जरी संजीवनी की तरह काम कर रहा है। इसमें समूची मानवता को लाभ मिलेगा व डे केयर सर्जरी के माध्यम से इलाज में कम समय व कम खर्च आएगा तथा समय की भी बचत होगी। इसे सभी के लिए फायदेमंद बताते हुए डॉक्टर बेगानी ने यह भी कहा कि मानवीय चिकित्सा पद्धति को बदलते हुए परिवेश में डे केयर सर्जरी का प्रयोग विश्व में लोकप्रिय हो रहा है। भारत में डे केयर सर्जरी का प्रचलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। भारत में डे केयर सर्जरी के जनक डॉ मानमल बेगानी जन आंदोलन के साथ डे केयर सर्जरी को देश भर में हर महानगर, शहर व गांवों में इसकी स्थापना के लिए प्रयत्नशील है। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर के नामचीन डॉक्टरों कि यह वैश्विक स्तर की कॉन्फ्रेंस वर्ष में एक बार विभिन्न देशों में आयोजित होती है, जो कि इस साल बेल्जियम में संपन्न हुई। बेल्जियम में इस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर बेगानी के विचारों को पूरे चिकित्सा जगत द्वारा भारी प्रतिसाद भी मिला है।