वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शर्मा ने आचार्य श्री महाश्रमण जी से आशीर्वाद प्राप्त किया







आचार्य श्री ने मंगलपाठ करके दोनों हाथों से डॉ.डी.पी. को दिया आशीर्वाद 

बीकानेर 14 जून- बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्सक (सोनोलॉजिस्ट) सुगनी देवी जैसराज अस्पताल मे सेवा दे रहे डॉ.डी.पी. शर्मा ने बीकानेर आये तेरापंथ के महाप्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी से आशीर्वाद प्राप्त किया आचार्य श्री ने मंगलपाठ करके दोनों हाथों से डॉ.डी.पी. को आशीर्वाद दिया| गौरतलब है कि तेरापंथ संप्रदाय में डॉ.डी.पी.को विशेष स्नेह और आशीर्वाद मिला है आचार्य श्री तुलसी के समय से ही आचार्य श्री से आपको विशेष आशीर्वाद मिलता रहा है