विभिन्न नवीन प्रावधानों की जानकारी का सेतु बनेगा ज्ञानोल्लास सेमीनार..!






होटल पाणिग्रहण में 15 जून को होगी कार्यशाला 


बीकानेर। डिजिटल एज्यूकेशन बुलेटिन ज्ञानायाम, प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) तथा इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन एंड वेलफेअर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में 15 जून, बुधवार को प्रातः 8:20 बजे से 9:50 बजे तक "ज्ञानोल्लास" कार्यशाला एवं सम्मान समारोह रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित होटल पाणिग्रहण में आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन के संयोजक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि कार्यशाला में फीस एक्ट, आरटीई, डाईस एवं मान्यता संबंधित नियमों के तहत नवीन प्रावधानों के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में होटल पाणिग्रहण मुख्य सहयोगी है। गोयल एंपोरियम अति विशिष्ट सहयोगी और पायनियर एकेडमी विशिष्ट सहयोगी हैं। भीखाराम चांदमल, राजस्थान बुक्स एंड स्टेशनरी, निशू ग्राफिक आर्ट और सैन डिजिटल स्टूडियो कार्यक्रम के सहयोगी हैं। खैरीवाल ने बताया कि कार्यशाला में बीकानेर जिले के अतिरिक्त अन्य स्थानों से भी शिक्षक सम्मिलित होंगे।