पवनपुरी संजय पार्क में तीन दिवसीय योग शिविर संचालित









डॉ प्रीति गुप्ता एवं दीपक शर्मा द्वारा योग कराया गया

BKN 8 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नारी शक्ति वुमैन एम्पावर बीकानेर टीम एवं श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट परिवार के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षित योग गुरु लक्ष्मण प्रजापत के निर्देशन में पवनपुरी संजय पार्क में तीन दिवसीय योग शिविर संचालित किया गया,कार्यक्रम प्रभारी चाँदनी मेहता,अंकुर गुप्ता,उर्मिला जी ने अध्यक्ष मधु खत्री एवं सचिव मंजूषा जी के निर्देशन में महिलाओं को जागरूक किया. साथ ही डॉ प्रीति गुप्ता एवं दीपक शर्मा द्वारा योग कराया गया व महिलाओं को स्वास्थ्यवर्द्धक जानकारी प्रीति जी द्वारा दी गई तथा योग शिविर के समापन अवसर पर छाछ, शीतल पेय,इम्युनिटी बूस्टर पेय का वितरण किया गया,सम्मानित श्रेष्ठिजनो शॉलओढा कर एवमं योग प्रतीक चिन्ह आदि उपहार आभार स्वरूप दिया गया। मधु खत्री,मंजूषा भास्कर,रजनी कालरा, रीटा जी,संजू खत्री,चाँदनी मेहता,अंकुर गुप्ता,संतोष खत्री, उर्मिला, सुजाता पेड़ीवाल, नारी शक्ति टीम की सदस्याओं के साथ संजय पार्क में आने वाले नियमित महिलाओं और पुरुषों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।पुष्पा , बेला भटनागर, अनिता शर्मा, दीपिका सूद, विनीता वैद, नीलम जोशी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।