बीएसएफ के 250 से अधिक जवानों तथा बीएसएफ परिवार की महिलाओं ने योगाभ्यास किया
बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में बीएसएफ द्वारा लक्ष्मी विलास पैलेस बीकानेर में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत के झंडे की छटा बिखेरते हुए बीएसएफ के अधिकारियों जवानों तथा महिलाओं ने बीकानेर बी एस एफ के डी आई जी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन में योग का प्रदर्शन किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में स्नेहा नारंग, किरण दवे दीपा गुरुवा, माया व सुमित्रा वर्मा सदस्य पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा अधिकारियों , जवानों तथा महिलाओं को योगाभ्यास करवाया गया । इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि योग भारत के प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है स्वस्थ और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण भी प्रदान करने वाला है और जिसे यूनेस्को ने 21 जून 2016 योग दिवस घोषित किया गया । साथ ही साथ भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा चौकी सांचू में 124 वीं वाहिनी के कमांडेंट सत्येंद्र सिंह सूदन के नेतृत्व में 150 सीमा प्रहरियों ने योगाभ्यास किया । सांचु वह एक ऐतिहासिक पोस्ट है जहां बीएसएफ ने 1971 के भारत- पाक युद्ध में पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देकर पीठ दिखा कर भागने पर मजबूर कर दिया था।
इस अवसर पर डीसीजी बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर बीकानेर दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीएसएफ के 250 से अधिक जवानों तथा बीएसएफ परिवार की महिलाओं ने योगाभ्यास किया तथा इसी प्रकार बॉर्डर एरिया पर भी सभी पोस्टों पर बीएसएफ के जवानों द्वारा योगाभ्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से योग को अंतराष्ट्रीय पटल पर पहचान मिलती है।