–कंकु चोपडा भाईपा परिवार का प्रथम स्नेह हर्षोल्लास से सम्पन्न
–लाभार्थी परिवार का हुआ बहुमान
बेंगलूरु। यहां के कंकु चोपडा भाईपा परिवार का प्रथम स्नेह मिलन नेलमंगला स्थित रेसीडेंसी हॉलिडे रिसॉर्ट में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। जिसके लाभार्थी परिवार शांतिलाल, भंवरलाल, अशोककुमार चोपड़ा जीवाणा -जालोर परिवारवाले थे। वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा लाभार्थी परिवार के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम मे मंगला चरण महिला मंच की सदस्याओं ने किया। अध्यक्ष कांतिलाल चोपड़ा ने स्वागत भाषण दिया। सचिव डूंगरमलमल चोपड़ा ने भाईपा परिवार की गतिविधियों पर तथा आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि कंकु चोपड़ा भाईपा परिवार का प्रथम स्नेह मिलन का कार्यक्रम अविस्मरणीय रहा। चेयरमैन ताराचंद चोपड़ा ने भावी योजनाओं का विवरण बताते हुए कहा कि कंकु चोपडा भाईपा परिवार की निर्देशिका बननी चाहिए। इस मौके पर पवन चोपड़ा, गौतमचंद चोपड़ा, प्रेमराज चोपड़ा, निहालचंद चोपड़ा, रमेश चोपड़ा, महावीर चोपड़ा, कानराज चोपड़ा, पारसमल चोपड़ा, प्रकाश चोपडा, भेरुलाल चोपड़ा आदि अनेक सदस्यों ने समाज उत्थान हेतु अनेक सुझाव दिये।
लाभार्थी परिवार से शांतिलाल चोपड़ा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए व्यवस्थित सम्मेलन की व्यवस्था किये जाने पर भुरि भुरि प्रशंशा करते हुए सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
कोषाध्यक्ष अशोककुमार चोपड़ा ने पिछ्ले वर्षं का लेखा–जोखा प्रस्तुत किया व साथ ही महिला मंच गठन की जानकारी भी दी। इस अवसर पर लाभार्थी परिवार का बहुमान सभी पदाधिकारियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। स्नेह मिलन में लाभार्थी परिवार से उपस्थित वयोवृद्ध श्रीमती सुबटी देवी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
आगामी सम्मेलन हेतु सुरेशकुमार, गौतमचंद, राजेंद्रकुमार व जितेन्द्रकुमार राजस्थान मे गढ शिवानावालों ने लाभ लिया है।
धन्यवाद प्रस्ताव कपूरचंद चोपड़ा ने दिया। संचालन नेणसी ने किया। अनेक खेल कूद एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक युवा मंच के दीपक चोपड़ा ने वितरण किये। विभिन्न गतिविधियों के साथ संपन्न हुए सम्मेलन में करीब 800 सदस्यों की उपस्थिति रही।